UKSSSC भर्ती 2020: उत्तराखंड में पशुधन प्रसार अधिकारी, अधिदर्शक/प्रदर्शक और निरीक्षक के 149 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है. UKSSSC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 27 जून 2020 है
पशुधन प्रसार अधिकारी (डायरेक्ट)
कुल पद : 108
सामान्य : 59
अनुसूचित जाति : 20
अनुसूचित जन जाति : 04
ओबीसी, पद : 15
आकव, पद : 10
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान/कृषि/पाशुपालन विषय में बैचलर डिग्री अनिवार्य
आवेदन फीस :
अनारक्षित वर्ग, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 300 रुपये
उत्तराखंड अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 150 रुपये
-इस भर्ती में हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा
आवेदन करने पहले पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।