चयन होने के बावजूद नियुक्ति न मिलने से नाराज असिस्टेंट प्रोफेसर पद के चयनित अभ्यर्थी सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय पर जुटेंगे। वह पता लगाएंगे कि वादे के अनुरूप उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने काउंसिलिंग का ब्योरा निदेशालय भेजा या नहीं? अगर ब्योरा भेज दिया है तो निदेशालय के अधिकारियों पर काउंसिलिंग करने का दबाव बनाएंगे। अगर निदेशालय को ब्योरा नहीं भेजा गया होगा, तब चयनित वहीं से उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग जाकर अध्यक्ष का घेराव करेंगे।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 47 के तहत 35 विषयों में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती करवा रहा है। इसके तहत 1150 पदों की भर्ती होनी है। बीते दिनों निदेशालय ने 250 चयनितों की काउंसिलिंग पूरी कर ली गई, लेकिन अंग्रेजी के 147, शारीरिक शिक्षा के 60, अर्थशास्त्र के 33, इतिहास के 38, भूगोल के 48, कला विषय के दो चयनित काउंसिलिंग के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं। आयोग अध्यक्ष ने उन्हें छह जनवरी तक काउंसिलिंग के लिए ब्योरा निदेशालय भेजने का भरोसा दिया है। इसके मद्देजनर चयनितों ने निदेशालय पर एकत्र होने का निर्णय लिया है।