RRB NTPC Exam Phase 4 : आरआरबी ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की एक अतिरिक्त एग्जाम डेट जारी की है। रेलवे के 10 फरवरी को जारी नोटिस के मुताबिक अब 22 फरवरी को भी परीक्षा होगी। जबकि पहले जारी की गई फेज-4 की परीक्षा तिथियों में ये डेट शामिल नहीं थी। शेड्यूल के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी फेज-4 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च के बीच होनी है। फरवरी माह की 15, 16, 17, 27 और मार्च माह की 1, 2, 3 तिथियों को ये परीक्षाएं तय की गई हैं। इन तिथियों पर जिन उम्मीदवारों की परीक्षा है, उनकी शिफ्ट, डेट, सिटी की डिटेल पहले ही जारी हो चुकी है।
अब इन तिथियों में 22 फरवरी को भी शामिल कर दिया गया है। इस तिथि के लिए एग्जाम सिटी, शिफ्ट की डिटेल 11 फरवरी यानी कल शाम 5 बजे जारी होगी। एडमिट कार्ड सीबीटी डेट से चार दिन पहले जारी होंगे।
कल से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के चौथे चरण के एडमिट कार्ड जारी होने भी शुरू होंगे।