परिषदीय विद्यालयों में तय समय पर स्वेटर वितरण न करने और बड़े बच्चों को छोटे स्वेटर देने वाली कानपुर की एनएन इंडस्ट्रीज का जीएसटी और पैन भी निरस्त किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आयकर विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। यह जानकारी रविवार को बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि टेंडर आवंटन होने के बाद कानपुर की एनएन इंडस्ट्रीज ने समय से स्वेटर वितरण नहीं किए। इसके अलावा उसने बड़े बच्चों को छोटे स्वेटर भी दिए थे। कंपनी ने 16 नवंबर को 45 हजार डिलीवरी दी थी। एनएन इंडस्ट्रीज की लेट लतीफी के कारण स्वेटर वितरण में डेढ़ माह का विलंब हुआ था। जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई। इसके बाद फरीदाबाद की कंपनी को स्वेटर वितरण किए गए। आठ दिसंबर तक उसने स्वेटर वितरण कंप्लीट कर दिया। इस बीच कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में खराब स्वेटर वितरण की सूचना आई थी। जिसके बाद स्वेटर के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। स्वेटर वितरण के मामले में डेढ़ माह की लेट लतीफी और छोटे स्वेटर बांटने एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के संबंध में एनएन इंडस्ट्रीज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एनएन इंडस्ट्रीज का जीएसटी और पैन निरस्त कराने के लिए आयकर विभाग को पत्र लिखा है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को भेजा पत्र कानपुर की एनएन इंडस्ट्रीज ने समय से नहीं किया स्वेटर का वितरण