इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत 72825 सहायक अध्यापक की भर्ती में अब तक चयनित न हो सके अभ्यर्थियों ने लखनऊ में एससीईआरटी पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की है। 17 जनवरी को विशाल धरना शुरू करने पर अभ्यर्थियों की सहमति बनी है। यह जानकारी देते हुए अभ्यर्थी कुशल सिंह, विराट पटेल, वेद निमेश, रमेश सिंह, प्रदीप त्रिपाठी और राघवेंद्र आदि ने कहा कि वे सभी सर्वोच्च न्यायालय से निर्धारित मापदंड सामान्य वर्ग में 105 टी ई टी अंक और आरक्षित में 90 टी ई टी अंक की अर्हता को पूरा करते हैं। इसके बावजूद उनका चयन अब तक नहीं हो सका है। यह भी कहा कि शेष रह गए सात हजार पदों पर नियमानुसार भर्ती करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को अंतिम आदेश दिया है। पांच महीने बीत गए हैं और भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। इसलिए सभी अचयनित अभ्यर्थी 17 जुलाई ने एससीईआरटी पर धरना शुरू करेंगे।
You may Like