प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग ने प्रदेश के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान का चयन कर लिया है। सीधी भर्ती के तहत आवेदकों का साक्षात्कार कराया गया और उसमें श्रेष्ठता के अनुसार चयन हुआ है। यूपीपीएससी ने वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया है, अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं।
यूपीपीएससी ने 2013-14 में उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की इकाईयों डायटों के लिए प्रवक्ता भौतिक विज्ञान का विज्ञापन जारी किया था। अभ्यर्थियों से कुल 71 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इनमें 35 सामान्य, 20 ओबीसी, 15 एससी व एक एसटी के लिए आरक्षित था।
भर्ती में क्षैतिज आरक्षण व विशेष आरक्षण भी नियमानुसार दिया गया। सीधी भर्ती से चयन के लिए 25 से 28 नवंबर तक साक्षात्कार आयोग कार्यालय पर कराया गया। उप सचिव ओम प्रकाश मिश्र की ओर से विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें दिव्यांगजन व भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित पदों का साक्षात्कार देने के लिए कोई अभ्यर्थी नहीं आया।