प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड बना है। इधर के वर्षो में ऐसा कोई इम्तिहान नहीं हुआ जिसमें 95 प्रतिशत या उससे अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया हो। यहां तक कि पीसीएस की मेंस परीक्षाओं में भी अभ्यर्थी ऐसा उत्साह नहीं दिखा सके हैं। इतने अभ्यर्थी एकेडमिक परीक्षाएं भी नहीं दे रहे। परीक्षा देने में शिक्षामित्र व बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी सबसे आगे रहे।
बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षक भर्ती कई मायने में अहम हैं। भर्ती में 69 हजार पदों के लिए चार लाख 31 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को दावेदार माना गया, आवेदन इससे भी ज्यादा हुए थे। यानी हर सीट के लिए छह से अधिक दावेदार हैं। खास बात यह है कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में एक सीट पर आवेदन दूने भी नहीं थे, फिर भी उपस्थिति 85 फीसदी से अधिक हो सकी थी। इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अभ्यर्थियों ने मैदान नहीं छोड़ा। सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर हाजिरी नब्बे फीसदी से अधिक रही है। इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि परीक्षा केंद्र व अन्य इंतजाम भी दुरुस्त थे, तभी इतने परीक्षार्थी इम्तिहान दे सके। जुलाई में राजकीय कालेजों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में उपस्थिति केवल 52 फीसदी रही है। वहीं, पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 में भी उपस्थिति करीब 90 प्रतिशत ही रही।