उत्तर प्रदेश में रविवार को 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तरमाला 8 जनवरी तक जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा की उत्तर माला जारी होने के बाद अभ्यार्थी 11 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
कल यानि रविवार को आयोजित 69000 सहायक शिक्षक भारती परीक्षा में पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 410440 (कुल 95.13 प्रतिशत) सम्मिलित हुए। मंडल मुख्यालयों के अनुसार लिखित परीक्षा की समीक्षा की जाए तो सर्वाधिक 96.70 प्रतिशत कानपुर नगर में शामिल हुए। लिखित परीक्षा में सबसे कम मेरठ में 92.58 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुये।
प्रयागराज के 105 केंद्रों पर सर्वाधिक 52559 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। लखनऊ के 83 केंद्रों पर 41448, मेरठ के 68 केंद्रों पर 38237, कानपुर के 61 सेंटर पर 35384, वाराणसी के 60 केंद्रों पर 35182 और आगरा के 65 सेंटर पर 31771 परीक्षार्थी हैं। बांदा व गोंडा में सबसे कम 15-15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 105 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 210 पर्यवेक्षक लगाए गए थे।
यूं देखें
– atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
– उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
– पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें।