प्रयागराज : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा साफ सुथरी होने के सरकारी इंतजामों के बीच नकल माफिया सेंधमारी की कोशिशों से बाज नहीं आए। परीक्षा के दौरान लोगों के मोबाइल फोन पर चारों सीरीज की उत्तर कुंजी वायरल हो जाने से हड़कंप मच गया। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र आउट हो जाने का दावा किया है जबकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसे अफवाह बताया है।
रविवार को 69000 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा दिन में 11 बजे शुरू हुई। जबकि लोगों के मोबाइल फोन पर उत्तर कुंजी साढ़े ग्यारह के आसपास वायरल होने लगी। दावा किया गया कि यह उत्तर कुंजी दिन में 10:40 बजे ही वायरल हो गई थी। यानी प्रश्नपत्र इससे पहले आउट हो गया। परीक्षा खत्म होने पर केंद्र से बाहर आए अभ्यर्थियों को जैसे-जैसे जानकारी होती गई उनमें नाराजगी भी बढ़ गई। हालांकि सामूहिक रूप से इसका विरोध नहीं हुआ। देर शाम कई अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन, उन्हें सोमवार को बात करने के लिए कहकर लौटा दिया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रश्नपत्र कहीं आउट नहीं हुआ। जिस उत्तर कुंजी के वायरल होने की बात कही जा रही है वह दोपहर डेढ़ बजे यानी परीक्षा खत्म होने के बाद हुई। ऐसे में यह कैसे कह सकते हैं कि प्रश्नपत्र आउट हुआ या कहीं गड़बड़ी हुई। कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिंह्न्ति कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
You may Like