प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती का दूसरा रिजल्ट इसी सप्ताह आने के आसार हैं। पुनमरूल्यांकन का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार से बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट की तय समय सीमा पार हो चुकी है, फिर भी अफसर रिजल्ट रोके हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन एससीईआरटी को सौंपा गया है। सभी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है, इसके बाद भी परिणाम जारी नहीं हो रहा है। पुनमरूल्यांकन के लिए करीब 34 हजार उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई थी। यह रिजल्ट न आने से चयनित 45 अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी फंसी है। अभ्यर्थी परीक्षा संस्था, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा व एससीईआरटी का चक्कर लगाते थक गए तो उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ी है। ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि उच्च स्तरीय जांच समिति ने जिन अभ्यर्थियों को कॉपी पर उत्तीर्ण पाया है, उन्हें नियुक्ति देने में आनाकानी की जा रही है। हाईकोर्ट ने 30 दिसंबर तक पुनमरूल्यांकन का परिणाम देने का निर्देश दिया था, देरी का आलम यह है कि तय तारीख से 15 दिन बाद भी परिणाम देने के लिए अफसर गंभीर नहीं है, जबकि 69 हजार भर्ती का परिणाम 22 जनवरी को देने की तैयारी है।