बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में सफल हुए अभ्यर्थी 21 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। समयसारिणी बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को जारी कर दी है।
समय सारिणी के अनुसार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 अगस्त को विज्ञप्ति प्रकाशित होगी। सफल अभ्यर्थी 21 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्र भर सकेंगे। 28 अगस्त ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख होगी। सफल अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने के बाद विभाग डाटा की प्रोसेसिंग कर सूची बेसिक शिक्षा परिषद को 31 अगस्त तक उपलब्ध कराई जाएगी। 1 से 3 सितंबर तक जिलों में काउंसिलिंग होगी। जिलों में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस के दिन दिए जाएंगे।
प्राथमिक स्कूलों के लिए हुई शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 41,556 अभ्यर्थी ही सफल हो पाये थे। बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को शासन ने निर्देश दिया है कि सहायक शिक्षक के 41,556 पदों के लिए आरक्षित वर्ग के सभी पदों पर भर्ती नहीं हो पाती है, तो उन पदों को तब तक रिक्त रखा जाएगा जब तक कि उन पदों पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियमानुसार नियुक्ति नहीं हो जाती है। शासन ने यह भी निर्देश दिया है कि सहायक अध्यापक के पदों पर चयन के लिए ऐसी महिला अभ्यर्थी भी पात्र नहीं होगी जिसके एक से अधिक पति जीवित हैं।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
sarkari result.com 2022 | Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | New Job Alert 2022 | UPTET 2022 Notification |