बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। परिषदीय स्कूलों के मौजूदा शैक्षिक सत्र में 60 फीसद बच्चों को मिड-डे-मील न मिलने पर जवाबदेही तय होगी। इस संबंध में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के मार्फत स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किये हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रैल से दिसंबर तक प्राथमिक विद्यालयों में 54 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 57 फीसद बच्चों की उपस्थिति रही। ऐसे में विद्यालयों 60 फीसद बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है।
ऐसे स्कूलों को चिन्हित करने के लिए भी कहा गया है, जहां छात्रों की उपस्थिति बेहद कम है। छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं।इस काम में असहयोग करने अथवा सकारात्मक परिणाम न देने वाले अध्यापकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं। इसकी नियमित निगरानी करने को भी कहा है। बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।