प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए 5.39 लाख पंजीकरण हुए हैं। अब रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य पूरा हो गया है, रविवार को शुल्क जमा करने के साथ ही अभ्यर्थी आवेदन भी कर सकेंगे। 24 को वे आवेदन का प्रिंट निकाल सकते हैं।
आवेदक तय होते ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का आवंटन होगा। शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन की प्रक्रिया छह दिसंबर से चल रही है। रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर को ही पूरा होना था लेकिन, टीईटी 2018 का परिणाम संशोधित होने के कारण दो दिन का समय और बढ़ाया गया।