बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल शिक्षकों के खुशखबरी है। वे अब अंतर जिला तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षकों के 42926 पद खाली हैं, इनमें प्राथमिक प्रधानाध्यापक के 453, सहायक अध्यापक के 27643, उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक के 816 व सहायक अध्यापक के 14014 रिक्तियां हैं। इनमें से किस जिले में शिक्षकों के कितने पद रिक्त हैं, इसकी सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, शिक्षक 20 जनवरी तक आवेदन भेज सकते हैं।
बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि अंतर जिला तबादले की वेबसाइट गुरुवार से शुरू हो गई है। इसी पर शासनादेश, रिक्तियों का विवरण, सामान्य दिशा-निर्देश और समय सारिणी भी अपलोड की गई है। यह प्रक्रिया 20 दिसंबर को ही शुरू होनी थी लेकिन, पद तय करने में देरी हुई है।
- प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 453 व सहायक अध्यापक के 27643 पद जिलों में खाली
- उच्च प्राथमिक में प्रधानाध्यापक के 816 व सहायक अध्यापक के 14014 रिक्तियां
प्राथमिक प्रधानाध्यापक के अलीगढ़ में 11 पद
प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के सबसे अधिक 139 पद इटावा जिले में हैं। झांसी 106, लखीमपुर खीरी 90, बहराइच 84, बलरामपुर 18, अलीगढ़ 11 व बिजनौर में सिर्फ पांच पद हैं।