लखनऊ : अब यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों की बिल्डिंग व वहां उपलब्ध संसाधन प्राइवेट स्कूलों को भी मात देंगे। प्रत्येक जिले में 40-40 मॉडल स्कूल खुलेंगे। प्रत्येक स्कूल को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।
पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। इसके बाद सभी जिलों में यह मॉडल स्कूल खुलेंगे। सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में समीक्षा बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी के सामने इसका प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्हें मॉडल स्कूल की बिल्डिंग कैसी होगी और किस तरह के संसाधन वहां मौजूद रहेंगे इसके बारे में जानकारी दी गई। महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) विजय किरण आनंद की ओर से मंत्री को मॉडल स्कूल के बारे में जानकारी दी गई। मॉडल स्कूलों की बिल्डिंग की डिजाइन विशिष्ट होगी। वास्तुकला का बेहतर उपयोग कर उसे आकर्षित बनाया जाएगा।