कोरोना से बचाव के मद्देनजर सर्वोदय स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं की रुकी हुई दाखिला प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है. इसके तहत 28 जुलाई को शिक्षा निदेशालय ड्रॉ आयोजित करेगा, जिसके आधार पर 30 जुलाई से स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी.
निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी (नर्सरी, केजी और पहली कक्षा) में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निदेशालय ने सर्वोदय स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इसके तहत 2 मार्च से 17 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई थी. मगर फिर कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था. इस वजह से दाखिला प्रक्रिया रुक गई थी. अब इस प्रक्रिया को फिरस से शुरू करने के लिए निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ऑनलादन होगा ड्रॉ : सर्वोदय स्कूलों की प्री प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ऑनलादन ड्रॉ करेगा. ड्रॉ निदेशालय के मुख्यालय में ईडब्ल्यूएस ड्रॉ की तर्ज पर केंद्रीकृत आधार पर होगा. कोरोना से बचाव और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराने के लिए निदेशालय ने यह व्यवस्था की है. इस संबंध में निदेशालय ने सभी स्कूलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का डाटा 20 जुलाई तक जमा कराने को कहा है.
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.sarvodayavidyalaya.edu.in/ पर जाएं