लखनऊ: संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड की पूल काउंसलिंग के सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया गया। पूल काउंसिलिंग के लिए कुल 9,960 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। जबकि 9,880 अभ्यर्थियों ने अपने विकल्प प्रस्तुत किये। इनमें से 9,341 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में सीटें आवंटित की गईं। इनमें सामान्य श्रेणी की 9312 व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 29 अभ्यर्थी हैं।
लविवि की प्रो. अमिता बाजपेयी बताया कि 24 दिसंबर से महाविद्यालय स्तर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। इस अंतिम चरण में महाविद्यालय स्तर पर केवल पोर्टल के जरिये ही काउंसिलिंग की जा रही है। इसमें केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउंसिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है अथवा मुख्य काउंसिलिंग या पूल काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया था, किन्तु उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी। अभ्यर्थी को 750 रुपये का नॉन रिफंडेबल केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) का काउंसिलिंग शुल्क जमा करना होगा। महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश देगा। शुल्क महाविद्यालय स्तर पर जमा किया जाएगा।
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में विषयों की प्रवेश परीक्षा के बाद दूसरा सीट आवंटन का परिणाम उम्मीदवार विद्यार्थियों की लॉगइन पर उपलब्ध है। जिन्हें सीटें आवंटित की गई हैं, वे अपनी फीस अनलॉक पोर्टल के जरिये जमा कर सकते हैं। सीटों को योग्यता, पसंद और उपलब्धता के आधार पर आवंटन किया गया है।