लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के ऑनलाइन परीक्षा फार्म अब 16 दिसंबर तक भरे जाएंगे। बोर्ड ने मंगलवार को परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख तीसरी बार बढ़ाई है। अब 13 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि फार्म भरने के लिए छात्र-छात्रओं को यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर मंगलवार को समाप्त हो गई थी। मदरसा शिक्षा संघों की मांग व छात्र हितों को देखते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा फार्म 16 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। मदरसे के प्रधानाचार्य परीक्षा के आवेदन पत्र 18 दिसंबर तक लॉक करेंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी परीक्षा आवेदन पत्रों को जांचने के बाद 22 दिसंबर तक लॉक करेंगे। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 26 से 31 दिसंबर के बीच होगा। 17 जनवरी से परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।