
image Source voicesofyouth – Demo
बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को वह मोहनलालगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसदौरान हेड मास्टर संजीव दीक्षित, सहायक अध्यापिका शशि शुक्ला, छाया गौड़, विभा श्रीवास्तव, मीनू कुमारी, पुष्पा, अनुदेशक संगीता पांडेय व अमित कुमार गैर हाजिर मिले थे। इसी तरह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात पवन कुमार वर्मा, अनुदेशक अग्निवेश साहू व रिशीकांत साहू को भी गैरहाजिर मिलने पर उनके मानदेय रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसए ने बताया कि गुरुवार को सभी को एक सप्ताह के भीतर नोटिस जारी जारी किया गया है। उनका कहना है कि काम के प्रति ईमानदारी न बरतने वाले शिक्षक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।