ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एग्जाम 2021 में छठी और नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन वो एनटीए की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। इससे पहले परीक्षा 10 जनवरी को आयोजित की जानी थी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो अब 18 दिसंबर को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं: Direct link to apply for Sainik School Admission 2021
कैसे करें अप्लाई
इस परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 400 रुपये, अन्य सभी के लिए 550 रुपये है।
उम्र सीमा
सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूलों में सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है।
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली हो।