उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2018 परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। UPTET 2018 की परीक्षा 28 अक्टूबर को दो पालियों में होना तय हुआ है। परीक्षा का परिणाम मात्र 23 दिन बाद नवंबर के अंत तक आने की उम्मीद है। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र इलाहाबाद को सौंपी गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0प्र0 इलाहाबाद डॉ.सुत्ता सिंह ने परीक्षा की समय सारिणी बुधबार को जारी की है।
डॉ.सुत्ता सिंह ने बताया कि यूपी टीईटी 2018 की परीक्षा के लिए 15 सितंबर को विज्ञापन जारी किया जायेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर अपरान्ह से शुरू होगी। पंजीकरण की अंतिम तारीख तीन अक्टूबर शाम छह बजे तक है। चार अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा होगा। पांच अक्टूबर शाम छह बजे तक आवेदन पूर्ण कर उसका प्रिंट लिया जा सकता है। टीईटी आवेदकों की संख्या चार अक्टूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के सामने प्रस्तुत होगी। जिला समिति 10 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्र निर्धारित करेगी। एनआईसी लखनऊ को परीक्षा केंद्रों की साफ्ट कॉपी 12 अक्टूबर तक भेज दी जाएगी। टीईटी 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड 17 अक्टूबर को अपलोड कर किये जायेंगे।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक व दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2.30 से 5.00 बजे तक होगी। 29 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दे जाएगी। 1 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जाएगी और 12 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 12 नवंबर को परिणाम जारी किया जायेगा और उसके 1 महीने बाद टीईटी प्रमाणपत्र जारी किये जायेंगे।
UPTET 2018 & uptet latest news पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है। जिससे आपको हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट का नोटिफिकेशन मिल सके।