Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Sewa Chayan Board की बैठक में पांच विषयों के रिजल्ट को घोषित करने पर सहमती बन गई है। आयोग जल्द रिजल्ट जारी कर देगा। बोर्ड में TGT-PGT 2016 का exam कराने की रणनीति बनाने पर निर्णय हुआ है। इसके तहत TGT-PGT 2016 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों और किस माह में एग्जाम कराना है यह अभी तय किया जाना बाकी है। बोर्ड द्वारा जारी किये पांच विषयों के परिणाम पर तीन अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। आपत्ति दर्ज 29 मई तक बढ़ा दी जाएगी।
पढ़ें- प्रवक्ता-11 के 15 विषयों की आंसर-की जारी
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Seva Chayan Board द्वारा कराई गई TGT-PGT 2011 की Written exam का अंतिम परिणाम जल्द जारी करने अभी कोई उम्मीद नहीं है। बोर्ड ने कुछ विषयों की answer key जारी का दी है और आपत्ति के प्रत्यावेदन मांगे। आपत्ति प्रत्यावेदन लेने की समयावधि पूरी होने के बाद आपत्ति प्रत्यावेदन एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा। उसके बाद ही अंतिम परिणाम जारी होगा। बोर्ड द्वारा गुरुवार रिजल्ट घोषित करने के बाद खासी गहमागहमी रही, लेकिन शुक्रवार को प्रत्यावेदन देने कुछ ही अभ्यर्थी पहुंचे थे।