डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन यानी डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2016 में दाखिले का कार्यक्रम बुधवार को जारी हो गया है। तीन जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण होगा और सात जुलाई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा दाखिले की सारी शर्ते परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई हैं। अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि डीएलएड 2016 में दाखिले के लिए 14 जून दोपहर बाद से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। इसकी अंतिम तारीख तीन जुलाई शाम छह बजे तक है। आवेदन शुल्क 15 जून से पांच जुलाई तक जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन पूरा करके आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तारीख सात जुलाई सायं छह बजे तक तय की गई है।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन 10 जुलाई दोपहर बाद से शुरू होकर 13 जुलाई शाम छह बजे तक हो सकेगा। सचिव ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं होगा। शासन ने डीएलएड प्रशिक्षण का आदेश बीते पांच जून को किया था। उसके बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट, निजी कालेजों की 81 हजार 600 सीटों के लिए इच्छुक व अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।
सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन का मानक व अन्य शर्ते और सामान्य व परिचालन संबंधी तकनीकी दिशा-निर्देश वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण का फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लिंक व ऑनलाइन आवेदन पत्र भी उपलब्ध है।’
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने जारी किया दाखिला कार्यक्रम आवेदन शुल्क 15 जून से पांच जुलाई तक जमा हो सकेगा