परिषदीय स्कूलों की पहली शिक्षक भर्ती 68500 पूरा होने का नाम नहीं ले रही है। चार माह से भर्ती के दूसरे रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। धैर्य जवाब दे गया तो अभ्यर्थियों ने फिर कार्यालय का घेराव करके आवाज बुलंद की है। पिछली बार एक सप्ताह तक रिजल्ट के लिए प्रदर्शन हुआ तब एससीईआरटी से पुनमरूल्यांकन की कॉपियां पहुंच सकी थीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि स्कैन कॉपी लेकर रिजल्ट तक के लिए लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।
प्रदेश सरकार ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा की कॉपियों का पुनमरूल्यांकन के लिए आवेदन लिए और मूल्यांकन भी पूरा करा दिया है लेकिन, परिणाम अधर में अटका है। चार माह से हजारों अभ्यर्थी परिणाम आने की राह देख रहे हैं। उनका कहना है कि 69 हजार भर्ती न्यायालय के आदेश से फंसी है तो 68500 भर्ती को भी लटका दिया गया है, ऐसे में यह नियुक्ति प्रक्रिया लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का शिकार हो सकती है। अभ्यर्थियों का एक समूह पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डा. प्रभात कुमार से भी मिला था, उन्होंने जल्द रिजल्ट देने का वादा किया था। इसके बाद भी अब तक परिणाम नहीं आया है इसलिए कार्यालय घेर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो विधानसभा के सामने भी प्रदर्शन करेंगे। यहां अनूप कुमार, अंकित वर्मा, विशाल प्रताप, ब्रजमोहन, रवीश कुमार मिश्र, लालजी यादव आदि मौजूद रहे। उधर, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि इसी सप्ताह रिजल्ट देने की तैयारी है।